
सड़क पर कुत्ता आ जाने से बाइक हुई अनियंत्रित हादसे मे महिला की मौत भांजा घायल
*कुठोंद । जालौन*। शुक्रवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां बीच सड़क में अचानक कुत्ता आ जाने के कारण बाइक सवार अपना संतुलन खो बैठा और सड़क पर बाइक फिसल गई। जिस कारण बाइक सवार महिला और उसका भांजा गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे को देख वहां से निकलने वाले राहगीर मौके पर पहुंचे। जिन्होंने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां महिला को चिकित्सकों ने मृत्यु घोषित कर दिया। जबकि युवक की हालत देखते हुए उसे उरई रेफर कर दिया। वहीं जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। जिन्होंने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।घटना कुठौंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जालौन औरैया स्टेट हाईवे की है। जानकारी के अनुसार ग्राम इटाहा कालपी की रहने वाली महिला रामा देवी (40) पत्नी स्व. जसवंत सिंह अपने भांजे बृजेश निवासी सिरसा कलार के साथ नंद के घर सिरसा कलार जा रही थी। जैसे ही वह जालौन औरैया स्टेट हाईवे पर पहुंची। इसी दौरान अचानक सड़क पर कुत्ता आ जाने से औरैया की ओर से आ रही बाइक का संतुलन बिगड़ गया। जिससे बाइक पर सवार महिला और उसका भांजा बाइक से उछलकर सड़क पर गिर गए, जिससे महिला रामा देवी और उसका बाइक चालक भांजा बृजेश घायल हो गया।राहगीरों ने दुर्घटना की सूचना थाना कुठौंद पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचे महिला और उसके भांजे को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुठौंद पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष कुठौंद केपी सरोज ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव इटाहा कालपी पर एक सड़क दुर्घटना में महिला की मौत हुई है। पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट= हिमांशु सोनी ज़िला संपादक वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जालौन।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करे = 8887592943