आमजन को चूहा-छछूंदर से फैलने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक किया जाए सीएमओ कौशाम्बी।
कौशांबी….मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार में विशेष संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान के सफल संचालन के लिए अन्तर्विभागीय साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में बताया गया कि झाड़ियों की कटाई में अपेक्षित प्रगति नहीं हुई है,जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी से कहा कि झाड़ियों की कटाई में प्रगति लाई जाए तथा आमजन को चूहा-छछूंदर से फैलने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक किया जाए। उन्होंने सभी ई0ओ0 एवं जिला पंचायतराज अधिकारी से कहा कि नियमित रूप से साफ-सफाई करवाई जाए। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से कहा कि बड़े सुअर पालकों के साथ ही छोटे सुअर पालकों को भी संचारी रोगों से बचाव के प्रति जागरूक किया जाए। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि आगामी संचारी रोग नियंत्रण अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए पहले से ही कार्ययोजना बना लिया जाए।जिला संपादक सूरज श्रीवास्तव कौशाम्बी।