उत्तर प्रदेशउन्नाव

यूपी : लड़की ने लिया साहसिक फैसला, होने वाले दूल्‍हे को सिखाया सबक, जानें पूरा मामला…

यूपी के उन्नाव जिले में एक युवती ने मंगेतर के साथ शादी करने से इनकार कर दिया। माखी क्षेत्र में दहेज की मांग पर युवती ने शादी नहीं करने का फैसला लिया। यही नहीं युवती के घरवालों ने दूल्हे पक्ष को सबक भी सिखाया। युवती के पिता ने मंगेतर फौजी समेत पांच लोगों पर दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई। शादी तय होने के बाद दहेज में 15 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया। पुलिस जांच कर रही है। कानपुर नगर के नरवल पूर्वी थाना क्षेत्र के सेमरुवा निवासी युवक ने तहरीर दी कि माखी क्षेत्र के भदेमू के राजेन्द्र सिंह के बेटे मनीष सिंह के साथ उसकी बेटी की शादी तय हुई थी।

 

मनीष सेना में नौकरी करता है। कहा, पांच लाख रुपये देना तय हुआ था। 10 अप्रैल को गोद भराई और 11 अप्रैल को तिलक था। इंगेजमेंट वाले दिन वर पक्ष के लोगों ने अचानक 15 लाख रुपये की मांग कर दी। असमर्थता पर रिश्तेदारों ने बैठक कर तय दहेज की बता कही पर वर पक्ष राजी नहीं हुआ। इससे नाराज युवती ने भी शादी न करने का फैसला ले लिया। उधर पिता ने थाने में तहरीर दे दी। पुलिस ने युवती पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया। माखी थाना प्रभारी संदीप मिश्रा ने बताया कि फौजी मनीष उसके पिता राजेन्द्र उसकी मां, भाई गुड्डू सिंह और अतुल सिंह के विरुद्ध दहेज अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

(रिपोर्टर_ शेखर ठाकुर (जिला प्रमुख)

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!