![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250207-WA0295.jpg)
छत्तीसगढ़ – सिविल लाइन थाने के बाद सकरी थाने में भी हुई व्याख्याता राम प्यारे कश्यप की धोखाधड़ी की शिकायत।
रायगढ़ संवाददाता- रमेश चौहान
सिविल लाइन पुलिस ने विगत दिनों राम प्यारे कश्यप को थाने बुलाकर सिर्फ खानापूर्ति कर छोड़ दिया था?
अब देखना है दूसरी शिकायत पर सकरी पुलिस क्या एक्शन लेती है या वो भी खानापूर्ति कर छोड़ देगी?
बिलासपुर/ एक व्याख्याता राम प्यारे कश्यप जिसकी दो दो थानो में धोखाधड़ी की शिकायत एक को ट्रांसफर का फर्जी पत्र देकर और दूसरे को नौकरी लगाने के नाम पर लाखो रूपये की धोखा धडी की शिकायत की गई जिसमें सिविल लाइन थाने में पहली शिकायत फर्जी पत्र पर ट्रांसफर पत्र के नाम पर धोखाधड़ी करने की शिकायत पर बुलाया गया लेकिन उससे पूछताछ करके छोड़ दिया गया उसके दूसरी शिकायत सकरी थाने में हुई जिसमें उसने शिक्षक की नौकरी लगाने के नाम पर 5लाख रूपये की धोखाधड़ी की जिसकी शिकायत पर सकरी पुलिस का एक्शन लेगी ये देखने वाली बात होंगी।
ज्ञापन में आरोप है कि रामप्यारे कश्यप (व्याख्याता) के द्वारा का विभाग में सहायक शिक्षक के पद पर नौकरी लगाने कहकर 500000/रु (पांच लाख रुपये की ठगी कर धोखाधड़ी करने की को रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करने बावत आवेदन दिया है।
सकरी थाने में की गई शिकायत मे उल्लेख है कि परदेशी लाल करार पिता विष्णु प्रसाद कश्यप लगभग-मय की, निवासी निवासी ग्राम रोगदा, नवागढ़ थाना नवागढ़ जिला जांजगीर (चाम्पा) का निवासी हुँ। जो कि रामप्यारे कश्यप पिता रुक भील लाल कश्यप, निवासी आसमा सिटी थाना-सकरी जिला बिलासपुर जो कि मेरे रिश्ते मे (साले साहब) है जिनका हमारे घर आना जाना है। एक दिन वह हमारे घर आये हुये थे तो उन्हें चर्चा में मैंने बताया कि सहायक शिक्षक के लिए आर्यन आवेदन भरे है तो रामप्यारे कश्यप बोले कुरंत हो जाएगा में नौकरी लगवा दूंगा मेरा बड़े बड़े अधिकारी मंत्री लोगो के साथ बैठना है यदि कुछ खर्चा करोगे तो काम हो जायेगा फिर फोन करके अपने घर बुलवाया बोले अधिकारी 5 लाख रूपये देने से काम हो जायेगा बोला उसके बाद रामप्यारे कश्यप को हमने दिनांक 3/10/2021 को 2लाख रूपये उसकी माँ श्रीमती लखनमती कश्यप, राम कुमार वर्मा, मेरी परचित की राम कुमारी कश्यप के सामने दिया। राम प्यारे कश्यप आजकल करते समय को टालने लगा इसके बाद अधिकारी लोग अभी व्यस्त है करके बहाने बनाने लगा जब हमारे द्वारा पैसा वापस करने को बोला तो उसने जो आवेदन किये थे उसका समय निकल चूका है फिर से आवेदन कर दो में नौकरी लगवा दूंगा उसके बाद 2023 को फिर से आवेदन भरा उसके बाद रामप्यारे कश्यप ने बाकी रकम 3लाख रूपये देने को कहाँ 14/05/2023 को बाकी की रकम 3लाख रूपये रामप्यारे की माँ, राजकुमार वर्मा, मेरी पत्नी ने राम प्यारे कश्यप को दिया पैसा लेने के बाद नौकरी न तो लगवा पाया और न ही पैसा वापस किया रोंज आजकल करता घुमाने लगा जब उसके घर में अपनी पत्नी के साथ गया तो गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा और घर से बाहर निकाल दिया ।
आवेदक ने निवेदन किया है कि रामप्यारे करयप (व्याखता) के द्वारा शिक्षा विभाग में सहायक शिक्षक के पद पर नौकरी लगाऊंगा कहकर 500000/ क (पांच लाख) की धोखा घड़ी की रिपार्ट दर्ज कर कार्यवाही की दया करे।