pilibhit

*ब्रह्मचारी घाट पर गंगा स्नान मेले में पुलिस वाहन से लगा जाम*

पीलीभीत। बुधवार को जिले के प्रसिद्ध ब्रह्मचारी घाट पर गंगा स्नान के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल मेले का आयोजन किया गया। मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासन की ओर से विशेष इंतजाम किए गए थे। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने एक दिन पूर्व स्वयं स्थल का निरीक्षण कर समुचित व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया था, लेकिन मेले के दिन पुलिस प्रशासन के ही कुछ कर्मियों की लापरवाही से भीड़ नियंत्रण की सारी व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई।

जानकारी के अनुसार, दोपहर के समय जब मेला अपनी चरम सीमा पर था और हजारों श्रद्धालु गंगा स्नान व दर्शन के लिए स्थल पर मौजूद थे, तभी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक की सरकारी गाड़ी को मेला स्थल तक अंदर ले जाया गया। प्रारंभ में गाड़ी में स्वयं कोतवाल मौजूद थे, परंतु कुछ दूरी पर वह वाहन से उतर गए। इसके बाद एक उपनिरीक्षक (दरोगा) द्वारा गाड़ी को आगे तक बढ़ाया गया जबकि प्रशासन ने पहले से स्पष्ट व्यवस्था की थी कि मेला स्थल के बाहर बैरिकेडिंग पर ही दोपहिया वाहनों को रोका जाएगा तथा चारपहिया और तीनपहिया वाहनों को आयुर्वेदिक कॉलेज चौराहे से आगे प्रवेश नहीं दिया जाएगा। गाड़ी के अंदर मेला क्षेत्र में घुसने से अचानक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। भारी भीड़ में धक्का-मुक्की होने लगी, जिससे कई श्रद्धालुओं को मामूली चोटें भी आईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब लोगों ने गाड़ी अन्दर ले जाने का विरोध किया तो गाड़ी को अंदर ले जा रहे दरोगा ने कहा – सभी लोग साइड हो जाओ, अगर किसी को चोट लगती है तो उसकी जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी।

इस घटना से नाराज श्रद्धालुओं ने आरोप लगाया कि जब आम जनता के वाहनों को मेले से कई सौ मीटर दूर रोका गया, तो फिर पुलिस की गाड़ी को अंदर तक क्यों जाने दिया गया? स्थानीय लोगों का कहना था कि यदि थोड़ी सी भी लापरवाही और होती तो कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। गौरतलब है कि ब्रह्मचारी घाट पर हर वर्ष गंगा स्नान के अवसर पर हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं, जिनकी सुरक्षा एवं सुविधा के लिए जिला प्रशासन विशेष प्रबंध करता है। लेकिन इस बार पुलिस की एक गाड़ी ने ही सारी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!