
राजधानी लखनऊ से शिवा निगम की रिपोर्ट
मई महीने मे पड़ रही भीषण गर्मी से आम जानता एवम रहगीरो की हालात खराब है दिन ही दिन बढ़ती भीषण गर्मी ने लोगों का जीवन जीवन मुश्किल कार दिया है आम जानता एवं चलते हुये राहगीरों को देखते हुये प्रदेश के विभिन्न जिलों एवं विभिन्न स्थानों मे पेय् जल की व्यवस्था सुचारु रूप से की गयी है इसी बीच लखनऊ मे मंडलयुक्त रोशन जैकब ने लोगों की सुरक्षा को देखते हुये महत्वपूर्ण कदम उठाया है जिसमे कल उन्होंने अपनी टीम के साथ लखनऊ के विभिन्न लेबर अड्डो का औचक निरीक्षण किया
और मजदूरों की समस्याएं सुनी जिसमे इसी बीच उन्होंने अपनी टीम को दिशा निर्देश दिये की जल्द से जल्द मजदूर भाइयो के लिये लेबर अड्डो पर टेंट लगाए जाये और और पेय जल् की समुचित व्यवस्था की जाये जिससे की उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा होती रहे उन्हे किसी भी प्रकार की तकलीफ ना होने पाए