
राजधानी लखनऊ से शिवा निगम की रिपोर्ट
लखनऊ मे एक ऐसा मामला सामने जिसमे देखा गया की लोगों की रक्षा करने वाला पुलिस भी सुरक्षित नही है
लखनऊ के एक युवक ने थाना उपनिरिक्षक की वर्दी फाडी और उनके बैच को भी तोड़ डाला बताया जा रहा है कि उपनिरिक्षक अंकित बलियांन जो कि अमौसी स्थित पिंक बूथ पर तैनात थे उन्होंने एक युवक को बीच सड़क पर हुटर बजाने के लिये मना किया जिससे नशे मे लीन युवक ने पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार किया व उसकी वर्दी भी फाड़ डाली और गाली भी देने लगा यह बवाब कुछ समय तक चलता रहा युवक अकेला नही था युवक के साथ उसका भी सफारी गाड़ी मे बैठा हुआ था मामले को देखते हों युवक को पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार के लिये उसे गिरफ्तार कार लिया गया है तथा उसकी कार को भी जप्त कार किया गया हैं।
2,511 1 minute read

