
राजधानी लखनऊ में एक महिला अधिवक्ता पर एसिड अटैक का मामला सामना आया है जिसमे हजरतगंज इलाके में एक 23 वार्षिय युवक ने महिला अधिवक्ता पर एसिड अटैक किया आरोपी का नाम शीलू निषाद बताया जा रहा है जो की औरैया का रहने वाला है हादसे के बाद लोगों की भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कार दिया मामले की पुष्टि के बाद पुलिस ने युवक के पास से दो टॉयलेट क्लीनर और एसिड की बोतले प्राप्त की युवक महिला को मारपीट एवं रेप की धमकी दिया करता था