सेवानिवृत्त, मृत एवं वीआरएस के मामलों में जीपीएफ अंतिम भुगतान के प्रकरण ऑनलाइन प्रेषित होंगे
खरगोन से अनिल बिलवे की खास रिपोर्ट / संचालक कोष एवं लेखा के निर्देशानुसार जीपीएफ अंतिम भुगतान के प्रकरणों के लिए 21 फरवरी से ई-जीपीएफ व्यवस्था प्रारंभ की गई है। जिला कोषालय अधिकारी श्री आनंद पटले ने बताया कि 21 फरवरी से सेवानिवृत, मृत एवं वीआरएस के मामलों में जीपीएफ के अंतिम भुगतान के लिए प्रकरण भौतिक रूप से महालेखाकर ग्वालियर को प्रेषित नहीं किए जाएँगे। नवीन ई-जीपीएफ व्यवस्था में जीपीएफ अंतिम भुगतान के प्रकरण ऑनलाइन प्रेषित किए जाएँगे। जिसकी प्रक्रिया के लिए हैंड्स ऑन प्रशिक्षण ई-दक्ष केंद्र के माध्यम से आगामी सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। सभी विभागों के आहरण संवितरण अधिकारियों से कहा गया है कि ई-जीपीएफ व्यवस्था के अंतर्गत 21 फरवरी 2025 से सेवानिवृत्त, मृत एवं वीआरएस के मामलों में जीपीएफ अंतिम भुगतान के प्रकरण ऑनलाइन प्रेषित किये जाएं। यह पूरी प्रकिया आईएफएमआईएस के माध्यम से होगी एवं महालेखाकार ग्वालियर द्वारा ई-प्राधिकार पत्र जारी किया जाएगा। भुगतान की प्रकिया त्वरित होने से सेवानिवृत्त शासकीय सेवक को शीघ्र भुगतान प्राप्त होगा।