राजोद – पत्रकार संगठन जर्नलिस्ट्स यूनियन ऑफ मध्यप्रदेश (जम्प) मध्यप्रदेश में अपने संगठन विस्तार करते हुए श्री हर्ष नायक (गोलू) प्रांतीय संगठन सचिव, (प्रभारी इंदौर सम्भाग), पंडित श्री संजय कुमार मिश्रा, वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष, पंडित श्री सोमनाथ तिवारी, संभागीय अध्यक्ष इंदौर सम्भाग की अनुशंसा पर श्री रमेशचन्द्र रजक, राजोद तहसील सरदारपुर जिला धार को जिलाध्यक्ष, जिला धार नियुक्त किए गये रमेशचन्द्र रजक सदैव पत्रकारों के हितों कि आवाज उठाते रहे जनता के बीच भी काफी लोकप्रिय है जिला अध्यक्ष चुने जाने पर इष्ट मित्रों व व्यापारी कर्मचारी पत्रकार आदि साथियों ने बधाई दी