
राजधानी लखनऊ में 3 सालों में 9 बार धंसी सड़क
बिजली का पानी की लाइन बिछाने के बाद लखनऊ में सड़कों की मरम्मत का कार्य नहीं हुआ जिससे 29 फीट गड्ढा हो गया ।
राजधानी लखनऊ में सड़क देखने की घटनाएं आजकल आम हो गई है राजधानी का विप इलाका विकास नगर हजरतगंज इन सब जगह पर सड़के काफी मात्रा में दास रही है गधों का आकार इतना बड़ा है कि कर नहीं बल्कि ट्रक भी समझ है इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है मानसून आ गए से सड़कों का देखना का खतरा और बढ़ गया है नगर निगम लखनऊ विकास प्राधिकरण मेरठ से आम लोगों ने बातचीत की
इस पर पता चला कि गधों की मुख्य वजह अधिकारियों के लापरवाही है फिर चाहे नगर निगम के अधिकारियों या विद्युत निगम के विद्युत पेयजल और पाइपलाइन बिछाने के दौरान लापरवाहियां भारती जा रही है लेकिन अधिकारी उन पर ध्यान नहीं दे रहे हैं
लखनऊ में ने बताया कि सड़क देखने के तुरंत बाद एक्शन लिया जाएगा नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि बारिश से पहले सभी विभाग के लोगों को जरूरी तैयारियां करने का निर्देश दिया जा चुका है जिससे कि लोगों को अन्य परेशानियां का सामना ना करना पड़े ।