
राजधानी लखनऊ में खाद्य सुरक्षा के अधिकारियों को मिली बड़ी कामयाबी
लखनऊ में खाद सुरक्षा अधिकारियों द्वारा की गई छापेमारी
जिसके बावजूद विभिन्न मात्रा मे मिलावत का सामान बरामद हुआ राजाओं की नगरी कहे जाने ले लखनऊ मे भी खाने पीने के सामानो मे मिलावट होने लगी है जिले के विभिन्न होटेल्स एवं खाने पीने की दुकानों पर बासी और खराब चीज़े परोसी जा रही है यह कोई छोटी दुकानों का हाल नही बल्कि लखनऊ की मशहूर दुकाने एवं होटल्स है जैसे kfc सहारनगंज में पुराने तेल में चीज़े तली जा रही थी mc Donald हजरतगंज में फ्राई डिशेष में स्थेटिक रंग देखने को मिला Burger king में मैवनीज मे बैक्टरिया देखने को मिले उधर dominos में स्पायरी डिब्बो पर न्यू स्टीकर देखने को मिले छप्पनभोग में मेवे में मिलावट पायी गयी
लखनऊ की मशहूर दुकान haldiram में घटिया तेल में नमकीन बनती हुई मिली एवं wow momos में मोमो के पानी में बदबू देखने को मिली क्या यह सही है लोगों की जान के साथ खिलवाड़ हों रहा है खाद्या विभाग के अधिकारियो ने सभी दुकानों से सैंपल ले लिये है और उन्हे जांच के लिये भेज है जाँच की रिपोर्ट आ जाने के बाद इन सभी पर उचित कार्यवाही की जायेगी