Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें
Trending

रुक - रुक कर हो रही बारिश के बीच जिला अधिकारी ने किया शहर भ्रमण 

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

‘ रुक – रुक कर हो रही बारिश के बीच जिला अधिकारी ने किया शहर भ्रमण

 

जिलाधिकारी विशाख जी . अय्यर ने शुक्रवार को शहर भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया । उन्होंने नगर निगम एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जगह – जगह हो रहे जलभराव की निकासी कराते हुए उखड़ी सड़कों की मरम्मत कराएं । ताकि आमजन आवाजाही सुगम हो सके । इस दौरान उन्होंने बेगपुर रोड , क्वार्सी चुंगी तिराहा , रामघाट रोड , क्वार्सी चौराहा , ग्रेट वैल्यू मॉल , पीएसी , नाहर सिंह इंटर कॉलेज , ओजोन – सांगवान सिटी रोड , सिंधौली जीटी रोड , एटा चुंगी चौराहा , नगला पटवारी , रियाज कॉलोनी , बरौली रोड , खेरेश्वर चौराहा एवं आगरा रोड का भ्रमण किया और प्रमुख चौराहों , तिराहों , जलभराव वाले स्थानों पर ठहरकर अधिकारियों को जल निकासी कराने एवं सड़कों में पड़े गड्ढ़ों की मरम्मत कराते हुए व्यवस्थाओं में सुधार लाने के निर्देश दिए । इस दौरान एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट , अधिशासी अभियंता संजीव पुष्कर , योगेश कुमार , यातायात निरीक्षक कमलेश कुमार , जीएम जलकल अनवर ख्वाजा , सहायक अभियंता नगर निगम सिब्ते अहमद , लोनिवि रितुराज सिंह भी उपस्थित रहे ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!