मंडावर क्षेत्र के सभी बूथो पर शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ मतदान
क्षेत्र के मतदाताओ ने सुबह जल्दी ही किया मतदान फिर दोपहर मे रही सुस्ती व शाम को बढा मतदान प्रतिशत
रिपोर्टर/मनोज खंडेलवाल
लोकसभा चुनावो के मध्येनजर महवा विधानसभा के तहसिल क्षेत्र मंडावर में मौजूद सभी बूथो पर मतदान शांतिपूर्वक तरीके से समपन्न हुआ कही भी किसी प्रकार की कोई प्रकार की घटना घटित नही हुई है तथा लोकतंत्र के इस महापर्व में शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र के समस्त मतदाताओ ने बढ चढकर अपनी रुचि दिखाते हुये साबित किया है कि लोकतंत्र के निर्माण में मतदाल की अहम भूमिका होती है यहाँ क्षेत्र में सुबह से लेकर शाम तक सभी युवा वर्ग के युवक युवतियाँ जिन्होने पहली बार इस मतदान के महापर्व मे हिस्सा लिया उनमें भारी उत्साह दिखाई दिया तथा मतदान करने के बाद मतदान बूथो पर लगे सैल्की प्वाईंटो पर सैल्फी व वीडियो बनाते हुये दिखाई दिये इसी प्रकार महिला व पुरुष तथा बुजुर्गो ने भी मतदान कर साबित कर दिखाया कि उनके द्वारा ही किये गये मतदान से लोकतंत्र का निर्माण होगा इसी क्रम में मंडावर तहसिल क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले सात बूथो जिनमें बूथ संख्याँ 49 के तहत गाँव मंडावर ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओ ने राजकीय प्रवेशिका संस्कृत स्कूल पर जाकर मतदान किया जहाँ बूथ के अन्तर्गत आने वाले महिला व पुरुष तथा युवा मतदाताओ ने सुबह से ही बढ चढकर पूरे जोश के साथ मतदान किया जिसके कारण दोपहर तक उक्त मतदान केन्द्र का मतदान प्रतिशत काफी अच्छा रहा तथा बूथ संख्याँ 50 के तहत ठोडी का बास मे भी दोपहर तक मतदान का प्रतिशत ठीक ठाक रहा जहाँ भी ग्रामीणो ने घर के पास ही मतदान केन्द्र स्थित होने के चलते बढ चढकर मतदान किया तथा बूथ संख्याँ 51 व 52 के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय यानि पेच स्कूल में जो कि शहरी क्षेत्र मे होने के चलते जल्दी सुबह मतदान प्रतिशत काफी ठीक रहा तथा दोपहर में अधिक धूप व गर्मी के कारण मतदान प्रक्रिया सुस्त रही ठीक इसी प्रकार बूथ संख्याँ 53 के तहत नगरपालिका कार्यालय मंडावर पर भी जल्दी सुबह मतदान प्रतिशत ठीक रहा तथा दोपहर में अधिक धूप व गर्मी के कारण मतदान प्रतिशत सुस्त रहा वही बूथ संख्याँ 54 तथा 55 के तहत राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय गर्ल्स स्कूल में भी जल्दी सुबह मतदान प्रतिशत ठीक रहने के साथ दोपहर में अधिक गर्मी व प्रचंड धूप के कारण वोटिंग प्रतिशत कम रहा लेकिन सभी मतदान केन्द्रो पर शाम पाँच बजे छाया हो जाने पर गर्मी का प्रकोप कम हो जाने के चलते मतदाताओ ने भारी उत्साह के साथ मतदान केन्द्रो पर पहुंचकर लम्बी लाईनो मे लगकर अपना अपना वोट डाला शाम के समय उक्त समस्त मतदान केन्द्रो पर काफी भीड भाड दिखाई दी है उक्त मतदान के दौरान ही ग्रामीण क्षेत्रो में शादी विवाह होने के चलते हुये भी मतदान प्रतिशत कम रहने का मुख्य कारण रहने के साथ ही दोपहर की तेज धूप व गर्मी के कारण भी मतदाता घरो तथा आँफिसो व दुकानो से नही निकल पा रहे थे अतः शाम तक मौसम ठंडा होने व छाया हो जाने के साथ ही मतदान का प्रतिशत बढ़ता हुआ दिखाई दिया उक्त मतदान के महापर्व मे युवा वर्ग सहित महिला व पुरुषो सहित बुजुर्गो ने भी अपनी हिस्सेदारी निभाने सहित सशक्त लोकतंत्र का निर्माण करने हेतु भरपूर जोश व उमंग के साथ अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुये सशक्त लोकतत्रं का निर्माण करने हेतु हुये मतदान कर अपनी अपनी भागीदारी निभाई है