लखनऊ


लखनऊ में खाटू प्रेमियों की हुई दर्दनाक मौत

राजधानी लखनऊ में चंद घंटो की खुशियाँ मातम में बदली
जब खाटू श्याम के लिये निकले एक ही परिवार के तीन लोगों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक् मौत हों गयी इस हादसे में लखनऊ के एक ही परिवार के दो बेटों व माँ की मौके पर ही मौत हों गयी जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हों गये है
जानकारी के अनुसार यह परिवार् अपने बेटे को नौकरी मिलने की खुशी में और मन्नत पूरी होने पर खाटू श्याम के दर्शन के लिये जा रहे थे जैसे ही वह कार से रवाना हुये उनकी कार डिवाइडर से टकरा गयी और तीन चार बार पलट गयी हादसा इतना भयानक था की मौके पर ही तीन लोगों की मौके पर मौत हों गयी
मृतको की पहचान
मृतको में 55 वार्षिय माँ व 28 वार्षिय बेटा अमन 25 वार्षिय बेटा करण शामिल था तीनो लखनऊ के जानकीपुरम इलाके के रहने वाले है
तीन गांभीर घायल
परिवार के तीन अन्य सदस्य पिता रमेश कुमार बेटी पूजा कुमार और अमन की पत्नी ऋतिका शामिल है डॉक्टरों के अनुसार तीनो की हालात नाजुक बताई जा रही है
बताया जा रहा है की बेटे अमन को हाल में ही रेलवे में नौकरी मिली थी मन्नत् पूरी होने पर सभी परिजन खाटूश्याम के लिये दर्शन् के लिये रवाना हुये थे
स्थानीय लोगों ने मौके पर पुलिस को सूचना दी गयी
स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से राहत् कार्य किया गया जिसमे क्रेन की मदद से कार को हटाया गया और घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया
शोक में डूबा परिवार व मोहल्ला
इस दर्दनाक् हादसे की खबर जैसे ही लखनऊ के जानकीपुरम् इलाके में फैली पुरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गयी

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!