
पाली शहर के मंडिया रोड स्थित कालूजी बगीची क्षेत्र में सोमवार सुबह एक मकान के बाहर करीब 30 साल की उम्र के युवक का शव मिला है। जिसे पुलिस ने मोर्चरी में रखवाया और मृतक की शिनाख्त के प्रयास में जुटी है। पुलिस ने बताया कि कालूजी की बगीची के पास लक्ष्मीचंद जैन के मकान के बाहर चौकी पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना पर हेड कांस्टेबल भंवरूराम मयजाप्ता मौके पर पहुंचे। मृतक के बारे में वहां जमा भीड़ से पूछताछ की लेकिन किसी ने युवक की शिनाख्त नहीं की। मृतक के शव को बांगड़ हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है ।पुलिस ने बताया कि मृतक के दाहिने हाथ पर हरीश कुमार नाम लिखा है। दूसरे हाथ की कलाई पर अंग्रेजी में JN लिखा हुआ है। चेहर पर बडी दाढी है और सिर पर लम्बे काले बाल है। मृतक ने आसमानी जिंस और चौकडीदार चैक्स लम्बी बाजू का शर्ट पहन रखा है। और ऊपर से लाल रंग का जैकेट पहना हुआ है। हुलिये से हिन्दू जाति का लग रहा है। जिसकी उम्र करीब 30 साल है। मृतक की शिनाख्ती के प्रयास जारी है।