खरगोनमध्यप्रदेश

कलेक्टर ने किसानों से की 31 मार्च से पहले फार्मर आईडी बनाने की अपील

फार्मर आईडी ना होने पर मार्च के बाद प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की नहीं मिलेगी राशि

कलेक्टर ने किसानों से की 31 मार्च से पहले फार्मर आईडी बनाने की अपील

 

फार्मर आईडी नहीं होने पर मार्च के बाद प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की नहीं मिलेगी राशि

 

📝खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…

  कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने खरगोन जिले के किसानों से अपील की है कि वे अपनी फार्मर आईडी 31 मार्च से पहले बनवां लें। जिससे उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि मिलने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। मार्च 2025 के बाद जिन किसानों की फार्मर आईडी नहीं होगी, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पंजीकृत हितग्राही किसानों को वर्ष में कुल 06 हजार रुपये प्रदान किए जाते हैं। मार्च 2025 के उपरांत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए फार्मर आईडी अनिवार्य की गई है। जिन किसानों की फार्मर आईडी नहीं होगी, उन किसानों को मार्च 2025 के बाद प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

 

कलेक्टर सुश्री मित्तल ने जिले के समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षकों एवं पटवारियों को भी निर्देशित किया है कि शेष रह गए किसानों की फार्मर आईडी शीघ्रता से तैयार करें। किसानों की फार्मर आईडी बनाने के लिए ग्राम स्तर पर राजस्व विभाग के निरीक्षकों एवं पटवारियों द्वारा शिविर लगाएं जा रहे हैं। सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों द्वारा इन शिविरों का सतत निरीक्षण कर फार्मर आईडी बनाने के कार्य की प्रगति पर नजर रखी जा रही है।

 

    प्रदेश में फार्मर रजिस्ट्री की कार्यवाही की जा रही है, जिसमें 55 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जा चुका है। इस कार्य को सैचुरेट करने के लिए फार्मर रजिस्ट्री पोर्टल पर पीएम किसान आईडी अनुसार रिपोर्ट उपलब्ध कराई गई है। जिससे फार्मर आईडी बनाये जाने के लिए लंबित हितग्राहियों की सूची प्राप्त की जा सकती है। इस कार्यवाही को अभियान के रूप में मार्च 2025 तक पूर्ण करने कहा गया है। ताकि पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ प्राप्त करने में कठिनाई न हो।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!