सागर । वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी।जिला में चल रहे अवैध उत्खनन रोकने एवं भवन विहीन आंगनबाड़ी सहित अन्य विषयों पर विधायक लारिया ने जानकारी मांग की।
भोपाल विधानसभा सत्र जुलाई 2024 के दूसरे दिवस नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने क्षेत्र में विकास कार्य के संबंध में विभिन्न विषयों पर प्रश्न के माध्यम से अपनी बात रखी।
विधायक लारिया ने कर्रापुर पुलिस चौकी का पुलिस थाना में उन्नयन किये जाने एवं दीनदयाल नगर में पुलिस चैकी स्थापित करने, जनभागीदारी योजना से निर्माण कार्य की स्वीकृति हेतु योजना की जानकारी, नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चल रहे पत्थर, मिट्टी एवं मुरम आदि के अवैध उत्खनन को रोकने की जानकारी सहित नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सागर एवं राहतगढ़ विकासखण्ड की भवन विहीन आंगनबाड़ी केन्द्रों की जानकारी मांगी।
2,511 1 minute read