ताज़ा ख़बरेंनोहरराजस्थानहनुमानगढ़

घेराव को लेकर कामरेड मंगेज चौधरी द्वारा किया गया प्रेस वार्ता का आयोजन।

पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप।

http://( मोहरसिंह) नोहर,जिला हनुमानगढ़ ,राजस्थान। एक जुलाई 2024 को प्रस्तावित पडाव को लेकर कामरेड मंगेज चौधरी द्वारा आज पंचायत समिति सभागार नोहर में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। मीडिया से रूबरू होते हुए कामरेड मंगेज चौधरी ने कहा कि सरकार द्वारा पटवार मंडलों से आपतिया हटाने के बाद भी पूरा बीमा क्लेम जारी नही किया है व बीमा क्लेम में अन्य विसंगतियां भी है,जिनको लेकर एक जुलाई 2024 को उपखंड कार्यालय के आगे पडाव डाला जाएगा। जल जीवन मिशन की बात पर कामरेड सुरेश स्वामी ने मीडिया के सामने एक निरीक्षण रिपोर्ट पेश की,जिसमे काफी कमियां पाई गई। निरीक्षण रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि ग्राम पंचायत पंडुसर के गांवों में जलजीवन मिशन के कार्य में कम गहराई में पाइप लाइन डालना,नकली पाईप लगाना काफी कमियां उजागर हुई। इसी क्रम में मंगेज चौधरी ने कहा कि विद्युत विभाग रख रखाव के नाम पर पूरे दिन विद्युत स्प्लाई बाधित कर देता है साथ ही एल डी कट के नाम पर गांवों में तीन तीन घंटे रात को बिजली कटौती कर ली जाती हैं।। मंगेज चौधरी ने कहा कि पिछले महीनो शहर से व अन्य जगहों से 150 मोटरसाइकिल चोरी हुए है,उनमें से पुलिस एक भी चोर को नही पकड़ पाई,मंगेज चौधरी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में सरेआम चोर दिखाई दिए,लेकिन पुलिस चोरो को पकड़ने में नाकाम रही। मंगेज चौधरी ने विशेष रूप से कहा कि पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोरी की एफआईआर दर्ज नही की जाती ,साथ ही कहा कि पुलिस मोटरसाकिल की चोरी को चोरी ही नही मानती। पुलिस पर तंज कसते हुए मंगेज चौधरी ने कहा कि पुलिस इंतजार करती है,पुलिस की मंशा रहती है कि कोई ढंग की डकैती की शिकायत लेकर आए तो उसकी एफआईआर मौके पर हो सकती हैं। इस मामले पर मंगेज चौधरी ने काफी उदाहरण भी पेश किए। मंगेज चौधरी ने कहा कि समय रहते उचित वार्ता की जाकर समस्या का समाधान नही किया गया तो क्रमवार एक एक कार्यालय का घेराव कर पड़ाव डाला जाएगा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!