मनासा।मंगलवार को मनासा थाना क्षेत्र के ग्राम हांसपुर में खेत पर कार्य करते समय पत्थर फेंकने की बात पर मां बेटे के साथ खेत पड़ोसी और अन्य लोगो ने जानलेवा हमला मारपीट करते हुए घायल कर दिया। जिसपर महिला अवंती बाई पति गोपाल काछी और उसके बेटे अशोक ने मनासा थाने पर पहुंच रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वही पुलिस ने मारपीट करने वाले खेत पड़ोसी दो भाइयों के खिलाफ गाली गलोच मारपीट करने पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।हांसपुर निवासी महिला अवंती बाई पति गोपाल काछी ने पुलिस रिपोर्ट में बताया की मंगलवार दोपहर साढ़े 3 बजे करीब अपने खेत पर ढोरो को पानी पिलाने गई थी ।तभी विजय पिता रामचंद्र कुशवाह ने जानबूझ कर पत्थर फेका जो मेरे पैर पर आकर लगा मना करने पर गाली गलोच और झूमा झपटी करने लगा ।तभी महिला के बेटे अशोक ने आकर बीच बचाव किया ।उसी दौरान विक्रम पिता रामचंद्र काछी अपने 7 ,8 साथियों के साथ खेत पर पहुंचा और मां बेटे को घेरकर लात घुसो से मारपीट करते हुए घायल कर दिया ।मारपीट की घटना में दोनो को गंभीर चोटे पहुंची ।मामले में मनासा थाना पुलिस ने दोनो का मेडिकल करवाने के बाद दोनो सगे भाई विजय व विक्रम पिता रामचंद्र काछी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है ।वही अशोक ने पुलिस को बताया की थाने पर रिपोर्ट लिखवाने के बाद भी मेरे और मेरे परिवार के साथ जानमाल का खतरा बना हुआ है।अगर भविष्य में मेरे साथ कुछ भी हादसा या घटना हुई तो उक्त दोनो भाई घटना के जिम्मेदार होंगे ।
2,515 1 minute read