अन्य खबरेताज़ा ख़बरें
Trending

बेटे ने बुजुर्ग मां - बाप को पीटा , घर से बाहर निकाला , पुत्र के खिलाफ थाने में दी तहरीर

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

‘ बेटे ने बुजुर्ग मां – बाप को पीटा , घर से बाहर निकाला , पुत्र के खिलाफ थाने में दी तहरीर

थाना गंगीरी के गांव भदरोई में छोटे बेटे ने – बाप के साथ बुरी तरह से मारपीट की और उन्हें घर से निकाल दिया । दोनों बुजुर्ग दंपति ने थाने में अपने छोटे बेटे के खिलाफ तहरीर दी है । अपनी ही जमीन में जब बुजुर्ग मां – बाप ने अपना हिस्सा मांगा , तो बेटे को वह नागवार गुजरी । बेटे ने बाप को पीटा और घर से बाहर निकाल दिया । मां – बाप ने बेटे के खिलाफ थाने में तहरीर दी । थाना गंगीरी के गांव भदरोई निवासी बुजुर्ग दंपति रानी देवी पत्नी भगवानसिंह ने बताया कि तीन बेटे हैं । तीनों बेटों ने जमीन के तीन हिस्से कर दिए । मां – बाप ने जमीन में एक हिस्सा मांगा , तो छोटा बेटा शराब पीकर रोजाना उनके साथ मारपीट करने लगा । सुबह छोटे बेटे मां – बाप के साथ बुरी तरह से मारपीट की और उन्हें घर से निकाल दिया । दोनों बुजुर्ग दंपति ने थाने में अपने छोटे बेटे के खिलाफ तहरीर दी है ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!