
चित्रकूट 21 मार्च 2024
जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द तथा पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने आज लोकसभा सामान्य निर्वाचन- को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, निर्भीक व सकुशल संपन्न
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ शिवसंपत करवरिया
जनपद चित्रकूट कराने के लिए तहसील मानिकपुर के वल्नरेबिल बूथों एवं इटवा डुडैला में बनाए जा रहे अंतर्राज्यीय बॉर्डर चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने त्यागी इंटर कॉलेज ऐंचवारा के बूथ संख्या 270, 271, 272 एवं प्राथमिक विद्यालय गढ़चपा के बूथ संख्या 298 ,299 का भ्रमण कर पेयजल, रैंम्प, फर्नीचर, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था आदि को देखा तथा बूथ लेवल ऑफीसरों से मतदाता 18 से 19 वर्ष, फार्म 6 व 7 दिव्यांग मतदाता, मृतक मतदाता, गत चुनाव में मतदान प्रतिशत आदि की जानकारी की, उन्होंने बूथ लेवल ऑफीसरों से कहा कि सभी घरों का भ्रमण अवश्य कर ले घर-घर मतदाता पर्ची बांटना है इस बार 70 प्रतिशत से मतदान कम नहीं होना चाहिए,
जिलाधिकारी ने ग्राम वासियों से विवाद आदि के संबंध में जानकारी की और उन्होंने ग्राम वासियों से अपील की है कि आप सभी लोग निष्पक्ष, स्वतंत्र, निर्भीक होकर अपने मताधिकार का मतदान के दिन अधिक से अधिक प्रयोग करें, उन्होंने खंड विकास अधिकारी मानिकपुर से कहा कि मतदाता दस्तक अभियान के दौरान टीमों
को घर-घर भेज कर मतदाताओं को जागरूक किया जाए, उन्होंने कहा कि निर्वाचन को किसी भी दशा में प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा प्रशासन निष्पक्ष चुनाव कराएगा अगर कोई अराजक तत्व किसी को प्रभावित करेगा तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी बिना किसी को प्रभावित किये शांतिपूर्ण चुनाव होना चाहिए
।
पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने ग्राम वासियों से कहा कि सभी मतदाता मतदान के दिन बढ़ चढ़कर मतदान करें मतदान केंद्रों पर चुनाव को निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया है उन्होंने कहा कि किसी के प्रलोभन या डर व भय से मतदान नहीं करना है आप अपने मन से मत का प्रयोग करें अगर कोई समस्या आए तो तत्काल इसकी जानकारी दें अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। ऐंचवारा में ग्राम प्रधान सुनील शुक्ला ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित सभी अधिकारियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।
तत्पश्चात जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने धारकुंडी तिराहा पर लगाए गए बैरियर एवं अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट इटवा डुडैला की व्यवस्थाओं को देखा, उन्होंने चेकिंग में लगे मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों से कहा कि यहां पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें कोई भी वाहन बिना चेक हुए प्रवेश नहीं होना चाहिए।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी मानिकपुर पंकज वर्मा, खंड विकास अधिकारी मानिकपुर, थानाध्यक्ष मानिकपुर रीता सिंह, मारकुंडी मनीष कुमार, चौकी प्रभारी सरैया यदुवीर सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।