सतना – आगे बढते कदमः युवा नशा निवारण कार्यक्रम के तहत अवैध अफीम एवं गांजा की खेती करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल ।
पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) के मार्गदर्शन में एसडीओपी नागौद श्रीमती विदिता डागर(IPS) द्वारा ‘ आगे बढ़ते कदम: युवा नशा निवारण ‘कार्यक्रम की शुरुआत की गई है जिसके तहत अनुभाग के सभी थाना छेत्रों को नशा मुक्ति की दिशा में ले जाने के लिए कदम बढ़ाए जा रहे हैं । इसमें मादक पदार्थों की खेती, परिवहन, वितरण एव सेवन के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जा रही है। युवा पीढ़ी ही हमारा भविष्य है और अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए यह आवश्यक है कि हम उन्हें मादक पदार्थों जैसे कि शराब,गाँजे, अफ़ीम, कोरेक्स सिरप इत्यादि के सेवन व नशे से बचाएं । इसी आवश्यकता को मद्धेनज़र रखते हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है ।
*घटना का विवरण* – दिनांक 18/03/24 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि रामप्रकाश कुशवाहा पिता स्व. बजरंगा प्रसाद कुशवाहा निवासी भाजीखेरा, ररिया टोला, थाना सिंहपुर का अपनी अहरी मतिहार बरहा वाले खेत में अफीम की खेती एवं गांजा का पेड़ लगाये हुये है, जिसका व्यवसाय करता है, मुखबिर की सूचना तस्दीक कार्यवाही हेतु हमराह बल वं गवाहों एवं विवेचना सामाग्री के मुखबिर के बताये स्थान मतिहार बरहा रवाना होकर मतिहार बरहा वाले खेत पहुंचे, जहां पर एक व्यक्ति मुखबिर के बताये स्थान पर मिला, जिसका नाम पता पूछा गया तो वह अपना नाम रामप्रकाश कुशवाहा पिता स्व. बजरंगा प्रसाद कुशवाहा उम्र 50 वर्ष निवासी भाजीखेरा, ररिया टोला, थाना सिंहपुर, जिला सतना (म.प्र.) का होना बताया, जिसे मुखबिर की सूचना से अवगत कराया जाकर संदेही रामप्रकाश कुशवाहा के खेत की तलाशी लेने हेतु उसकी सहमति प्राप्त की गई, तलाशी के दौरान रामप्रकाश कुशवाहा के अधिपत्य वाले खेत के अंश भाग में अफीम जैसे पौधें के 100 पेड़ छोटे बड़े पाये गये, कुछ पेडो में सफेद फूल एवं फल लगे हुये थे तथा 05 पेड़ हरे गांजा जैसे पेड़ दिखे, जिसका पंचनामा तैयार कर उक्त अफीम एवं गांजे जैसे पेड़ को साक्षियों एवं हमराह बल से उखडवाकर एवं तोड़कर बाहर निकलवाकर उसकी पहचान स्वयं के द्वारा एवं हमराह बल व साक्षियों के द्वारा अफीम के पौधों को देखकर फल को तोडकर देखा गया जो मादक पदार्थ अफीम का पौधा होना पाया गया तथा गांजा की पेड़ो की पत्तियों को मसलकर, सूंघकर, जलाकर की गई, जो गांजा की ही पेड़ होना पाया गया, बाद आरोपी रामप्रकाश कुशवाहा को धारा 91 जा.फौ. की नोटिस देकर उक्त बरामदशुदा मादक पदार्थ अफीम के पेड़ एवं गांजा के पेड़ लगाने के संबंध में वैधानिक कागजात चाहा गया, जो नही होना लेख किया, बाद साथ में ले गये इलेक्ट्रानिक कांटा का भौतिक सत्यापन पंचानो के समक्ष तौलकर्ता आर. 1024 अमितेश जायसवाल से कराया गया, जिसका पंचनामा तैयार किया जाकर बरामदशुदा मादक पदार्थ 100 अफीम के हरे पौधों की तौल कराई गई, जो अफीम के पौधों का वजन 6.890 किग्रा कीमती करीबन 4500/- रुपये का होना पाया गया तथा मादक पदार्थ 05 गांजा के हरे पौधों की तौल कराई गई, जो गांजा के पौधों का वजन 800 ग्राम कीमती करीबन 6000/- रुपये का होना पाया गया, बरामदशुदा मादक पदार्थ अफीम एवं गांजा के हरे पेड़ को मौके पर शीलबंद किया गया । आरोपी रामप्रकाश कुशवाहा के अधिपत्य से बरामदशुदा अफीम एवं गांजा के पेड़ की जप्ती मुताबिक जप्ती पत्रक के की जाकर कब्जे पुलिस लिया गया, आरोपी रामप्रकाश कुशवाहा पिता स्व. बजरंगा प्रसाद कुशवाहा उम्र 50 वर्ष निवासी भाजीखेरा, ररिया टोला, थाना सिंहपुर, जिला सतना (म.प्र.) का यह कृत्य धारा 8, 18, 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत दंडनीय पाये जाने से आरोपी उपरोक्त को गिरफ्तारी का कारण बताते हुये समय 04.25 बजे विधिबत् गिरफ्तार किया गया वापसी पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया ।
*गिरफ्तार आरोपी का नाम* – रामप्रकाश कुशवाहा पिता स्व. बजरंगा प्रसाद कुशवाहा उम्र 50 वर्ष निवासी भाजीखेरा ररिया टोला, थाना सिंहपुर, जिला सतना (म.प्र.)
*जप्ती का मात्रा* – 01.मादक पदार्थ 100 अफीम के हरे पौधों वजनी 6.890 किग्रा कीमती करीबन 4500/- रु.
02. मादक पदार्थ 05 गांजा के हरे पौधों वजनी 800 ग्राम कीमती करीबन 6000/- रू.
*सराहनीय भूमिका* – उप निरी. शैलेन्द्र पटेल थाना प्रभारी सिंहपुर ,सउनि देवेन्द्र मिश्रा,सउनि सरोज रावत ,सउनि भैयालाल वर्मा, प्र.आर.राजेश दुबे ,आर. पुष्पेन्द्र सिंह ,म.आर.क्षमा ताम्रकार,सै. वीरेन्द्र त्रिपाठी।