संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
मेराल से
मेराल प्रखंड के ओखरगड़ा गांव में जन वितरण प्रणाली दुकान ममता महिला स्वयं सहायता समूह फर्जी तरीके से संचालित किए जाने का मामला प्रकाश में आया है जन वितरण प्रणाली दुकान के खिलाफ गांव के ही मनोज राम पिता स्व विशेश्वर राम ने झारखंड सरकार के खाद एवं उपभोक्ता निदेशालय को लिखित आवेदन देकर फर्जी जन वितरण प्रणाली दुकान पर कार्रवाई करने का मांग किया है ।
आवेदन के माध्यम से मनोज राम ने बताया है कि दोषी पदाधिकारी एवं ममता महिला स्वयं सहायता समूह के डीलर पर जांच कर कानूनी कार्रवाई नहीं किया गया तो बाध्य होकर न्यायालय के शरण में भी जाऊंगा इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी को भी प्रतिलिपि सौपा गया है उन्होंने बताया कि फर्जी जन वितरण प्रणाली के दुकान के संचालक सुनील कुमार गुप्ता द्वारा अपने ही परिवार के समूह का अध्यक्ष भाभी सुषमा देवी सचिव श्यामदेई देवी कोषाध्यक्ष पत्नी अस्ति देवी को फर्जी समूह बनाया है जिसका लाइसेंस नंबर 15 /11है पदधिकारियों के मिली भगत से फर्जी लाइसेंस निर्गत कराया गया है इतना ही नहीं संचालक द्वारा फर्जी हस्ताक्षर कर राशन एवं वस्त्र का उठाव किया जाता है।