ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रीय मानव स्वास्थ्य एवं जलवायु परिवर्तन कार्यक्रम अंतर्गत

राष्ट्रीय मानव स्वास्थ्य एवं जलवायु परिवर्तन कार्यक्रम अंतर्गत
जिला टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न

खण्डवा 17 दिसम्बर 2024 – कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राष्ट्रीय मानव स्वास्थ्य एवं जलवायु परिवर्तन कार्यक्रम अंतर्गत कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह द्वारा उपस्थित समस्त जिलाधिकारियों को जिले में संचालित ऐसी गतिविधियां जिनका जलवायु एवं मानव स्वास्थ्य पर प्रतिकुल प्रभाव होता है, उसके रोकथाम के लिए आवश्यक उपाय किये जाने के लिए निर्देश दिए। नोडल अधिकारी डॉ. योगेश शर्मा ने प्रजेंटेशन के माध्यम से राष्ट्रीय मानव स्वास्थ्य एवं जलवायु परिवर्तन कार्यक्रम के संबंध में जिले की कार्ययोजना प्रस्तुत की। उन्होंने मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक पार्टिकुलेट मेटर 10 एवं 2.5, सल्फरडाईआक्साइड गैस, ऑक्साइड ऑफ नाइट्रोजन एवं कार्बन मोनो ऑक्साइड गैस के उत्सर्जन को जिले में कम किये जाने संबंधी उपायों की जानकारी दी। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री के.आर. बड़ोले, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंशु जावला सहित जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रश्मि कौशल, सिविल सर्जन डॉ. अनिरुद्ध कौशल एवं जिला टास्क फोर्स के समस्त सदस्य मौजूद थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!