छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार जोरों पर है। बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेता लगातार प्रदेश में धुआंधार दौरा कर रहे हैं। चुनावी सभा लेकर जनता को साधने में लगे हैं। इसी क्रम में बीजेपी से पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बाद अब गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ आएंगे। वो 14अप्रैल को राजनांदगांव लोकसभा सीट के खैरागढ़ में चुनावी सभा लेंगे।
बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी संतोष पांडेय के पक्ष में प्रचार प्रसार करेंगे। इसकी तैयारियां जोरों पर है। गृहमंत्री शाह की जनसभा के लिए तैयारी का जायजा लेने के लिए प्रदेश भाजपा के सीनियर नेता खैरागढ़ स्थित फतेह सिंह मैदान पहुंचे। वहां पहुंचकर सभा की तैयारियों का जायजा लिया लिया। कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशा निर्देश भी दिये।
क्लस्टर प्रभारी और रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत,संभाग प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी,लोकसभा प्रभारी और पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही खैरागढ़ के नेताओं से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान कार्यक्रम प्रभारी कोमल जंघेल एवं विक्रांत सिंह,जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू,विधानसभा सहसंयोजक खम्मन ताम्रकार,टी के चंदेल,विकेश गुप्ता,रामाधार रजक,शशांक ताम्रकार,भावेश बैद,मंजीत सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 13 अप्रैल को लेंगे चुनावी सभा
दूसरी ओर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 13 अप्रैल को छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे। वो बस्तर और कांकेर लोकसभा क्षेत्र में चुनावी सभा लेंगे। जनता और बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। दंतेवाड़ा में आयोजित सभा को संबोधित करने करने के बाद रक्षामंत्री कांकेर लोकसभा क्षेत्र के बालोद के सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में आयोजित आमसभा में दोपहर 03:15 बजे कांकेर प्रत्याशी भोजराज नाग और छत्तीसगढ़ के सभी 11 लोकसभा क्षेत्र में भाजपा की जीत के लिए उत्साह का संचार करेंगे। सभा को संबोधित करने के बाद वो शाम 4:40 बजे राजधानी रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
दूसरी ओर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 13 अप्रैल को छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे। वो बस्तर और कांकेर लोकसभा क्षेत्र में चुनावी सभा लेंगे। जनता और बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। दंतेवाड़ा में आयोजित सभा को संबोधित करने करने के बाद रक्षामंत्री कांकेर लोकसभा क्षेत्र के बालोद के सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में आयोजित आमसभा में दोपहर 03:15 बजे कांकेर प्रत्याशी भोजराज नाग और छत्तीसगढ़ के सभी 11 लोकसभा क्षेत्र में भाजपा की जीत के लिए उत्साह का संचार करेंगे। सभा को संबोधित करने के बाद वो शाम 4:40 बजे राजधानी रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
(रिपोर्टर_ शेखर ठाकुर (जिला प्रमुख)